House Roof Collapsed : टनकपुर में निर्माणधीन मकान की गिरी छत , 5 घंटे चला रेस्क्यू ऑपरेशन
House Roof Collapsed : चंपावत जिले से टनकपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां निर्माणाधीन मकान की छत ढह गई। जिसमें दो मजदूर घायल हो गएं। वहीं रेस्क्यू टीम द्वारा लगभग 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
House Roof Collapsed : रेस्क्यू ऑपरेशन :
टनकपुर में निर्माण भवन की शटरिंग गिर गई जिस कारण काम कर रहे दो मजदूर मलबे में दब गए और सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची इसके बाद मजदूरों को बचाने के लिए लगभग 5 घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। बता दें कि मकान का निर्माण किया जा रहा था और अचानक से शटरिंग गिर गई और सरिया सीमेंट और कंक्रीट सब ढह गया और सरिया को काटकर एसडीआरएफ टीम ने मजदूर को मलबे से बाहर निकाला गया।
House Roof Collapsed : जिसके बाद उसे अस्पताल भेजा गया है। एसडीआरएफ की टीम के हेड जितेंद्र गिरि का कहना है कि एक निर्माणाधीन भवन के लेंटर गिरने के कारण दो मजदूरों के फंस गए थे वहीं मजदूर की हालत अभी ठीक बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें : देहरादून SSP ने अपने ही पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ दे दिए कार्यवाही के आदेश