SSP Dehradun : देहरादून SSP ने अपने ही पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ दे दिए कार्यवाही के आदेश
SSP Dehradun : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने अपने ही पुलिस कर्मियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं। दरअसल ज़िले में पुलिस बल की भारी कमी को देखते हुए कावड मेले में ड्यूटी पर गये पुलिस कर्मियों को आज वापसी करनी थी।
SSP Dehradun :
ड्यूटी पर नहीं लौटे :
मगर आज पुलिस कर्मियों ने दोपहर 1 बजे तक अपनी ड्यूटी दर्ज नहीं कराई। जिस पर नाराज़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने 51 पुलिस कर्मचारियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दे दिए हैं, साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का कहना है कि किसी भी दशा में अनुशासनहीनता और आदेशों की अवहेलना को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और ऐसा करने वाले अधिकारी कर्मचारी के विरूद्ध कडी़ कार्यवाही की जायेगी।