UKSSSC Paper Leak Case : UKSSSC पेपर लीक पर पूरे प्रदेश में बवाल, कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
UKSSSC Paper Leak Case : UKSSSC पेपर लीक को लेकर पूरे प्रदेश में हंगामा मचा हुआ है। जहां पेपर लीक के तार यूपी से भी जुड़े हैं और लखनऊ से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। तो विपक्ष ने आज पूरे प्रदेश में विरोध प्रदर्शन किया।
UKSSSC Paper Leak Case : पेपर लीक मामला :
उत्तराखंड में स्पेशल टास्क फोर्स ने खुलासा किया है कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के तार यूपी तक जुड़े हुए हैं। एसटीएफ ने लखनऊ प्रिंटिंग प्रेस से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। अब यह मामला पूरे प्रदेश में तूल पकड़ रहा है। आज कांग्रेसियों ने पूरे प्रदेश भर में इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। हालाकिं इस पूरे मामले पर सीएम पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का भी बड़ा बयान सामने आया है और उन्होंने आयोग को भंग करने की सिफारिश कर दी।
UKSSSC Paper Leak Case : बता दें कि अभी तक उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में फर्जीवाड़े को लेकर एसटीएफ 7 लोगों को गिरफ्तार किया है और गिरफ्तार हुए लोगों की पास से 37 लाख की नगदी भी बरामद की गई है।
ये भी पढ़ें : TMC विधायकों को लेकर बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती का बड़ा दावा