Sri Lanka Crisis : भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा, प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक

Uk Tak News

Sri Lanka Crisis : आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं श्रीलंका में हालात बेहद खराब हो चुके हैं। श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन पर कब्जा कर लिया। सूत्रों की मानें तो राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने भवन को छोड़कर भाग गए।

Sri Lanka Crisis : Sri Lanka Crisis

इस्तीफे की मांग :

हालांकि इससे पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री महिंद्रा राजपक्षे पुरी 11 मई को परिवार के साथ भाग गए थे। एचडी कॉपी करता हुआ देख श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे के आपात बैठक बुलाई है और स्पीकर से संसद सत्र बुलाने की अपील भी की है। बता दें कि श्रीलंका में आर्थिक संकट बिगड़ रहे हैं। जिसको लेकर राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग को लेकर सरकार विरोध रैली चल रही है। रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों की झड़प भी हुई। जिसमें कि लगभग 100 से अधिक प्रदर्शनकारी घायल भी हो गए।

Sri Lanka Crisis

 

Sri Lanka Crisis :  घायलों को राष्ट्रीय अस्पताल कोलंबो में ले जाया गया है साथ ही श्रीलंका में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है और सेना को हाई अर्लट पर रखा गया है। Sri Lanka Crisis

 

ये भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा में गए उत्तराखंड के लोगों का रेस्क्यू जारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *