Atal Bihari Vajpayee Biopic : पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में दिखाई देंगे ये एक्टर
Atal Bihari Vajpayee Biopic : देश के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक बनने की घोषणा हो चुकी है। जिसको विनोद भानूशाली और संदीप सिंह एक साथ बनाएंगे। वहीं अब इस बायोपिक को लेकर एक खबर सामने आ रही है कि इसमें अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार एक्टर पंकज त्रिपाठी निभाएंगे।
Atal Bihari Vajpayee Biopic :
शुरू होगी शूटिंग :
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक में एक्टर पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। यह बायोपिक बुक द अनटोल्ड बाजपाई एंड पैराडॉक्स पर आधारित होगी। फिल्म की शूटिंग अगले साल 2023 में शुरू की जाएगी साथ ही इस फिल्म को अटल जी की 99 वी जयंती पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म को सैम खान, कमलेश भानुशाली, विशाल विरानी, विनोद भानूशाली और संदीप सिंह प्रोड्यूस कर रहे हैं।
Atal Bihari Vajpayee Biopic : एक्टर पंकज त्रिपाठी ने वैसे तो अपनी अदाकारी से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। हाल ही में उनकी शेरदिल फिल्म रिलीज हुई है। वहीं अब देखना होगा कि अटल बिहारी जी के किरदार में पंकज त्रिपाठी कितने खरे उतरते हैं।
ये भी पढ़ें : भीड़ ने राष्ट्रपति भवन पर किया कब्जा, प्रधानमंत्री ने बुलाई बैठक