Rights OF Bengali Community : बंगाली समुदाय के लोगों को दिया जायेगा मालिकाना हक
Rights OF Bengali Community : बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रुद्रपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बंगाली समाज के लोगो से संवाद किया साथ ही नड्डा ने कहा बीजेपी हमेशा ही बंगाली समुदाय के साथ है, साथ ही उन्होंने कहा की बीजेपी के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी भी बंगाली समुदाय के थे ,बीजेपी और बंगाली समुदाय का भाई – भाई का नाता है |

Rights OF Bengali Community : बंगाल की सरजमीं पर ही सुभाष चंद्र बोस ,बंकिम चंद्र चटर्जी जैसे अनेक महापुरुषो ने जन्म लिया ,साथ ही उन्होंने कहा की राष्ट्र निर्माण में बंगाली समुदाय का हमेशा ही अहम् योगदान रहा है ,साथ ही उन्होंने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ही हमला बोला उन्होंने कहा की ममता के राज में बंगाल में अराजकता का माहौल है, बंगाल में दिन प्रतिदिन भ्रस्टाचार के साथ साथ हत्या रेप जैसे अपराध बढ़ रहे है |

Rights OF Bengali Community : केंद्र सरकार की योजनाओं को बंगाल में लागु नहीं किया जाता, जिससे जरूरतमंद लोगो को योजनाओ का लाभ नहीं मिल पाता बीजेपी अध्यक्ष ने कहा की हमारी सरकार बंगाल के लोगो को बचाने काम कर रही है ,और बीजेपी बंगाली समाज को मुख्यधारा में लाने के हरसंभव प्रयास कर रही है, साथ ही बंगाली समुदाय के लोगो के प्रमाण पात्र से पूर्वी पाकिस्तानी शब्द को हटाने का काम सरकार रही है, नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ करते हुए कहा की आज देश बदल रहा है, देवभूमि उत्तराखंड का विकास तेजी से किया जा रहा है प्रदेश में हेलिसेवाओ को बढ़ावा मिल रहा है |
Rights OF Bengali Community :
Rights OF Bengali Community : सूबे के मुख्या पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि बंगाली समाज की समस्याओं का समाधान जल्द किया जायेगा , साथ ही रूद्रपुर में नजूल भूमि पर बसे लोगों को मालिकाना हक भी दिया जायेगा। सरकार तीन वर्ष के लिये राहत देने का काम करेगी । रूद्रपुर में उद्योग में स्थानीय लोगो को रोजगार दिया जायेगा। पंतनगर से कलकत्ता के लिये हवाई सेवा शुरू करने का कार्य किया जायेगा
ये भी पढ़ें : उत्तराखण्ड पुलिस ने तीरंदाजी में जीता गोल्ड मेडल