Special Task Force : नकल माफियाओं की संपत्ति जप्त करने के लिए प्रशासन को भेजी एसटीएफ़ ने रिपोर्ट
Special Task Force : पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने तीन और नकल माफियाओं की संपत्ति जप्त करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेजी है। इनमें बिजनौर के धामपुर का केंद्र पाल, दीपक शर्मा और मनोज जोशी शामिल है। एसटीएफ गैंगस्टर एक्ट में कुल 7 लोगों की संपत्ति जप्त करने के लिए रिपोर्ट भेज चुकी है इनमें से हाकम सिंह सहित चार लोगों की संपत्ति जब करने के लिए आदेश भी हो चुके हैं।
Special Task Force :
एसटीएफ एसएसपी ने बताया की केंद्र पाल की 73 लाख रुपए की संपत्ति पाई गई है,दीपक शर्मा की 40 लाख रुपए और मनोज जोशी की 13 लाख रुपए की संपत्ति अर्जित की गई है इनमें चल और अचल दोनों प्रकार के संपत्तियां शामिल है। इनकी रिपोर्ट डीएम देहरादून को भेज दी गई है और जल्दी जप्तिकरण के आदेश भी प्रशासन की ओर से दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़े : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर