Real Estate Regulatory Authority : रेरा ने लगाया बिल्डर्स पर 56 करोड़ का जुर्माना , 100 मामले में एक भी पैसा वसूल नहीं
Real Estate Regulatory Authority : रेरा के आदेश भी बिल्डरों पर अब शिकंजा नहीं कस पा रहे हैं शिकायतों की सुनवाई करते हुए रेरा ने सैकड़ों बिल्डरों पर जुर्माना तो लगाया है लेकिन सरकारी मशीनरी पर निर्भरता के कारण जुर्माना अभी तक वसूल नहीं हो पाया है
Real Estate Regulatory Authority :
रेरा ने खरीदारों की शिकायत पर 148 मामले में 56 करोड़ का बिल्डरों पर जुर्माना तो लगाया लेकिन आदेशों का पालन कराने के लिए जिम्मेदार सरकारी मशीनरी बिल्डरों से वसूली नहीं करा पा रही है आलम यह है कि 100 मामले में जुर्माने का एक भी पैसा अभी तक वसूल नहीं हो पाया है ऐसे में खरीददारों के पक्ष में निर्णय होने के बाद भी पीड़ितों को लाभ नहीं मिल पा रहा है खरीदारों में यह धारणा आम होती जा रही है कि बिल्डरों से वसूली के रेरा के आदेशों का पालन नहीं हो पा रहा है 148 में से मात्र 18 मामलों में ही वसूली की जा सकी है जबकि 30 मामलों में आंशिक वसूली हुई है
ये भी पढ़े : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर