Sohail Khan Divorce : सोहेल खान और उनकी पत्नी का शादी के 24 साल बाद होने जा रहा तलाक

Uk Tak News
Sohail Khan Divorce : बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान और उनकी पत्नी सीमा ने तलाक के लिए अर्जी दी है, यह कपल शादी के 24 साल बाद तलाक लेने जा रहा है। दोनों ने मुंबई के सामने कोर्ट में तलाक की अर्जी दायर की है। लेकिन मीडिया की खबरों की मानें तो इन दोनों ने अपनी शादी को खत्म करने का फैसला किया है। दोनों ने लव मैरिज हुई थी, इतना ही नहीं दोनों ने भाग कर शादी की थी।

Sohail Khan Divorce :

Sohail Khan Divorce

शादी खत्म करने का फैसला :
Sohail Khan Divorce : हालांकि इन दोनों ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, इनकी पहली मुलाकात फिल्म “प्यार किया तो डरना क्या ” की शूटिंग में हुई थी। मुलाकात के बाद से ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था। जहां सीमा के परिवार वाले इस रिश्ते से नाखुश थे तो दोनों ने भाग कर शादी कर ली थी। हालांकि कुछ समय बीत जाने के बाद सीमा के परिवार ने भी शादी को अपना आशीर्वाद दे दिया था।  बॉलीवुड गलियारों में तो यह खबर भी है कि यह दोनों पिछले कई सालों से अलग भी कह रहे थे। आपको बता दें साल 1998 में सोहेल खान और सीमा खान ने शादी की थी वंही इस कपल के दो बेटे भी हैं। सीमा खान का असली नाम सीमा सचदेव है और वह एक फैशन डिज़ाइनर हैं।
Sohail Khan Divorce

Sohail Khan Divorce :

मीडिया की खबरों की मानें तो अरबाज और मलाइका के डिवोर्स के बाद से ही दोनों में अनबन शुरू हुई और सोहेल और सीमा ने अलग देना शुरू कर दिया था। वहीं ये दोनों क्यों अलग हो रहे हैं इसकी वजह अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं उनके दोस्तों का कहना हैं कि इनके रिश्ते में कोई खटास नहीं है और आपसे अंडरस्टैंडिंग से दोनों ने तलाक लेने का फैसला किया है। वहीं दबंग सलमान खान के घर में यह दूसरा तलाक होगा। इससे पहले उनके भाई अरबाज खान मलाइका अरोड़ा से तलाक ले चुके हैं।
Sohail Khan Divorce

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *