Rajya Sabha Elections : राज्यसभा की 57 सीटों पर 15 राज्यों में होंगे चुनाव

Uk Tak News

Rajya Sabha Elections : निर्वाचन आयोग ने राज्यसभा चुनाव का ऐलान कर दिया है, 21 जून से 1 अगस्त तक 15 राज्यों की 57 राज्य सभा सीटों के लिए चुनाव कार्यक्रम चुनाव आयोग ने घोषित किया है। जिसके लिए 24 मई से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी, निर्मला सीतारमण पीयूष गोयल और मुख्तार अब्बास नकवी का चुनाव जीतना जरूरी है, क्योंकि इनका कार्यकाल भी खत्म हो रहा है। जिन 57 सीटों पर चुनाव होने हैं, उसमें से इस समय भाजपा के पास 27 सीटें है। राज्यसभा में इस बार कांग्रेस के कपिल सिब्बल, पी चिदंबरम जयराम, रमेश अंबिका, सोनी जदयू, केकेसी त्यागी का कार्यकाल भी इस दौरान खत्म होने जा रहा है। आपको बता दें कि 15 राज्यों की 57 सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं, इनमें से उत्तर प्रदेश की सर्वाधिक 11 सीटें शामिल हैं।

Rajya Sabha Elections :    Rajya Sabha Elections

चुनावों की तारीख:

Rajya Sabha Elections : 

तमिलनाडु –  6 सीट
महाराष्ट्र    –  6 सीट
बिहार   –    5 सीट
कर्नाटक  –   4 सीट
आंध्र प्रदेश  – 4 सीट
राजस्थान – 4 सीट
मध्यप्रदेश – 3 सीट
ओडिशा – 3 सीट
पंजाब  – 2 सीट
झारखंड – 2 सीट
हरियाणा – 2 सीट
छत्तीसगढ़ – 2 सीट
तेलंगाना – 2 सीट
उत्तराखंड – 1 राज्यसभा सीट शामिल है

Rajya Sabha Elections

Rajya Sabha Elections : राज्यसभा चुनाव के लिए आगामी 24 मई को अधिसूचना जारी की जाएगी और इसी दिन नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई जिसकी आखिरी तारीख 31 मई होगी। वहीं 10 जून को मतदान होगा और उसी दिन मतगणना के बाद नतीजे भी सामने आ जाएंगे।

Rajya Sabha Elections

 

ये भी पढ़ें : प्रदेश में पर्वतीय मार्गों पर खच्चर से पहुंचाया जा रहा पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *