Snowfall In Badrinath Dham : बद्रीनाथ धाम में जमकर हो रही बर्फबारी, दर्शन के लिए पहुंची विधानसभा अध्यक्ष
Snowfall In Badrinath Dham : देर रात से बद्रीनाथ धाम में सीजन की पहली बर्फबारी हो रही है जिससे यहां पहुंच रहे तीर्थयात्री भी खासा उत्साहित हैं और बद्रीपुरी की पहाड़ियां बर्फ से लद चुकी हैं।
Snowfall In Badrinath Dham :
बद्रीनाथ में भरी बर्फबारी का सिलसिला जारी है और जमकर हो रही बर्फबारी से धाम के आसपास लगभग 1 50 इंच से ज्यादा बर्फ जम गई है जिस कारण यहां कड़ाके की ठंड बढ़ गई है। वहीं भारी बर्फबारी के बीच विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए पहुंची और राज्य की सुख समृद्धि की कामना की। उनके धाम पर पहुंचते ही मंदिर समिति के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया इसके साथ ही उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत की और यात्रा का जायजा भी लिया।
Snowfall In Badrinath Dham : आगामी 19 नवंबर को बद्रीनाथ धाम के कपाट बंद हो जाएंगे और यात्रा अपने आखिरी चरण पर है। ऐसे में यहां पहुंच रहे तीर्थयात्री बद्री विशाल के दर्शन करने के साथ ही बर्फरबारी का आनंद भी ले रहे हैं।
ये भी पढ़ें : 18 साल से युवा ऐसे बनाएं अपना वोटर आईडी कार्ड, विशेष अभियान शुरू