SIT Charge Sheet : फर्जी दस्तावेजों वालेे सरकारी शिक्षकों को खानी पड़ेगी जेल की हवा
SIT Charge Sheet : उत्तराखंड में फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने वाले शिक्षकों का मामला सामने आया है। जिसमें 55 शिक्षकों के खिलाफ एसआईटी ने कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की है। अब सालों से फर्जी दस्तावेजों पर सरकारी शिक्षक बनकर मौज उड़ा रहे लोगों पर जल्द ही शिकंजा कसने वाला है।
SIT Charge Sheet : फर्जी शिक्षक :
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी करने वाले शिक्षकों को अब जल्द ही जेल जाना पड़ेगा। एसआईटी ने ऐसे 55 शिक्षकों के खिलाफ राज्य के अलग-अलग जिलों में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। जहां 76 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं वहीं 127 शिक्षकों के खिलाफ निदेशक विद्यालय शिक्षा जांच की रिपोर्ट भेजी गई है। बता दें कि यह सभी शिक्षक साल 2012 से 2016 के बीच नियुक्त किए गए हैं।
SIT Charge Sheet : फर्जी दस्तावेजों पर एसआईटी को लगभग 9602 शिकायतें मिली थी। जिसके बाद शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन होना हो गया है। इस जांच में बाहरी राज्यों के कई शिक्षण संस्थानों से भी सत्यापन कराया जा रहा है। अब अलग.अलग राज्यों में जाकर टीमें जांच पड़ताल और सत्यापन करेंगी।
जिला | मुकदमों की संख्या |
हरिद्वार | 36 |
देहरादून | 04 |
रुद्रप्रयाग | 25 |
पौड़ी गढ़वाल | 01 |
उधमसिंह नगर | 04 |
अल्मोड़ा | 01 |
पिथौरागढ़ | 01 |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए अहम कदम, बनेंगे दो सरकारी नशामुक्ति केंद्र