Mussoorie Accident : मसूरी में ब्रेक फेल होकर खाई में गिरी बस, 35 लोग थे सवार
Mussoorie Accident : मसूरी से देहरादून जाते हुए हुसैनगंज आइटीबीपी गेट के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जिसमें ड्राइवर कंडक्टर के अलावा 35 लोग सवार थे।
Mussoorie Accident :
चिकित्सालय में भर्ती :
बताया जा रहा है कि बस के ब्रेक फेल होने से हादसा हुआ है। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ मसूरी पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानों ने घायलों को निकालकर 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। अभी तक किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
Mussoorie Accident : वहीं मूसलाधार बारिश होने से घायलों को निकालने में काफी परेशानी हो रही है और बमुश्किल घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। नायब तहसीलदार भोपाल सिंह चौहान ने बताया कि सूचना पर तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को निकाला जा रहा है उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने जगदीप धनखड़ को दी बधाई, होंगे अगले उपराष्ट्रपति