Singer KK Last Video: स्टेज शो पर बिगड़ी तबीयत, नहीं रहे सिंगर केके
Singer KK Last Video : सिंगर केके की डेट हर किसी के लिए शोक है। केके की तबीयत स्टेज शो के दौरान बिगड़ गई जिसके बाद उनकी मृत्यु हो गई। उनकी डेथ पर पीएम मोदी के साथ ही बॉलीवुड के सभी स्टार उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं
Singer KK Last Video :
वीडियोस हो रहे वायरल :
कोलकाता में विवेकानंद कॉलेज में कंसर्ट के लिए केके पहुंचे थे। इवेंट के दौरान केके अपनी दमदार परफॉर्मेंस से लोगों का दिल भी जीत रहे थे। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। केके के लास्ट इवेंट के कई वीडियोस भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें वह टॉवल से चेहरा पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में केके की तबीयत खराब साफ नजर आ रही है जबकि उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें वापस होटल ले जाया गया और वहां से उनको हॉस्पिटल में ले जाया गया लेकिन हॉस्पिटल पहुंचने तक ही उनकी सांस चलना बंद हो गई और 31 मई उनकी जिंदगी की आखिरी रात साबित हुई।
Singer KK Last Video : केके की मौत के बाद फैंस ने उनकी जिंदगी के आखिरी वीडियोस शेयर करते हुए नजरुल मंच के खिलाफ केस दर्ज करने की भी मांग की। फैंस का कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी पेमेंट में उनसे परफॉर्मेंस कराया गया।
ये भी पढ़ें : उपचुनाव के लिए मतदान संपन्न, ईवीएम में कैद सीएम धामी की किस्मत का फैसला