Justice For Ankita Bhandari : अंकिता भंडारी केस में हरीश रावत का धरना, वीआईपी के नाम के खुलासे की मांग
Justice For Ankita Bhandari : अंकिता भंडारी हत्याकांड में वीआईपी के नाम का खुलासा करने की मांग को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने आज देहरादून के गांधी पार्क में धरन दिया। जिसने कई कांग्रेसियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उनका समर्थन दिया।
Justice For Ankita Bhandari :
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूरे 24 घंटे का धरना दिया। इस दौरान उन्होंने मांग उठाई की, वीआईपी के नाम को उजागर किया जाए और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, साथ ही उन्होंने कहा कि cbi की जांच अंकिता केस में होनी चाहिए क्योंकि उत्तराखंड के लोगों को एसआईटी की जांच पर संदेह है।
Justice For Ankita Bhandari : हरीश रावत ने कहा कि वनंतरा प्रकरण में बेटी को न्याय मिलना चाहिए और इस मामले में वीआइपी की उपस्थिति गंभीर मामला है। उन्होंने बताया कि रिसार्ट की कर्मचारी ने अपनी वाट्सएप चेटिंग में साफ कहा है कि उस पर वीआइपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव था।
ये भी पढ़ें : कोविड-19 की तैयारियों को लेकर की जाएगी मॉक ड्रिल