Sidhu Moosewala Murder Case : सिद्दू मूसेवाला की हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने दी देहरादून में दबिश
Sidhu Moosewala Murder Case : सिद्धू मूसेवाला हत्या मामले में पंजाब पुलिस ने देहरादून में भी दबिश दी है। जिसमें पंजाब पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है। शिमला बायपास रोड से स्थानीय पुलिस और एसटीएफ ने एक युवक को हत्यारों का मददगार बताते हुए रास्ते में लिया है।
Sidhu Moosewala Murder Case:
गोली मारकर हत्या :
सूत्रों की मानें तो युवक हेमकुंड साहिब की यात्रा के बहाने उत्तराखंड में दाखिल हुआ था और वह अपने कुछ साथियों के साथ हेमकुंड साहिब की यात्रा से लौट रहा था। तभी उसे पंजाब पुलिस ने पकड़ लिया और अपने साथ पंजाब ले गई माना जा रहा है कि युवक ने हत्यारों को गाड़ी मुहैया कराई थी। इस मामले में पंजाब पुलिस अपने यहां खुलासा करेंगे। देहरादून में अभी फिलहाल इस मामले की किसी तरह की कोई पुष्टि अधिकारीयो ने नहीं की है। आपको बता दें कि पंजाब के जाने-माने गायक सिद्धू मूसेवाला के दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Sidhu Moosewala Murder Case : अपराधियों ने पंजाब के मानसा जिले में वारदात को अंजाम दिया था और मूसेवाला पर ताबड़तोड़ 30 राउंड फायरिंग भी की थी। जिससे अस्पताल ले जाते समय उनकी मृत्यु हो गई थी जिसको लेकर लगातार पंजाब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ कर रही है।
ये भी पढ़ें : राज्यसभा चुनाव में भाजपा ने चला महिला और ओबीसी कार्ड