River Pollution : देश की सबसे प्रदूषित नदियों में उत्तराखंड की नदीयों का नाम शामिल
River Pollution : देश की सबसे प्रदूषित नदियों में उत्तराखंड की सुसवा नदी का भी नाम शामिल है। उत्तराखंड की 9 नदियां देश की सबसे प्रदूषित नदियों में गिनी गई हैं।
River Pollution : बड़ी चुनौती :
नमामि गंगे योजना के तहत राज्य की नदियों को स्वच्छ बनाने की योजना की जा रही है। 2025 तक उत्तराखंड को अग्रणी राज्य बनाने का दावा करने वाली प्रदेश सरकार के सामने नदियों को प्रदूषण मुक्त करने की बड़ी चुनौती है। दरअसल केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक रिपोर्ट में यह साफ हुआ है कि देश की 323 नदियां प्रदूषित हैं इनमें से उत्तराखंड की 9 नदियों के नाम भी शामिल है। उत्तराखंड सरकार के संकल्प में विकास से जुड़ी योजनाओं के साथ पर्यावरण सुरक्षा स्वच्छता का भी लक्ष्य शामिल है।
River Pollution : अब अगले 3 सालों में सरकार के सामने राज्य की 9 प्रदूषित नदियों को स्वच्छ करने की चुनौती है। सरकार को नमामि गंगे योजना के साथ.साथ स्थानीय स्तर पर भी नदियों की स्वच्छता नीति बनानी चाहिए। ताकि उत्तराखंड की नदियों को प्रदूषित मुक्त रखा जा सके।
उत्तराखंड की प्रदूषित नदियों के नाम :
उत्तराखंड की सुसवा, ढेला, भेला, किच्छा, कल्याणी, गंगा, कोसी, नदौर, पिलखर नदी के नाम प्रदूषित नदियों में शामिल है।
ये भी पढ़ें : मासूम से रेप करने वाले को मृत्युदंड तक पहुंचाने वाली महिला आईपीएस को मिलेगा पदक