Shooter In Court : कोर्ट में वारदात के लिए पहुंचे शूटर, मचा हडकंप
Shooter In Court : उधम सिंह नगर के रुद्रपुर में उस वक्त अफरातफरी मच गई। जब रुद्रपुर जिला कोर्ट में वारदात को अंजाम देने के लिए शूटर पहुंचे और कार से अवैध हथियार मिले तो प्रशासन में हड़कंप मच गया । हालाकिं कोर्ट में मौजूद पुलिस ने कार से पिस्टल और अवैध असलहा बरामद करने और संदिग्धों को हिरासत में भी ले लिया।
Shooter In Court : खबर से हड़कंप :
Shooter In Court : दरअसल किच्छा में हुई हत्या के आरोपियों की कोर्ट में पेशी थे। इसी दौरान आरोपी को छुड़ाने के लिए शूटर के साथ मौजूद थे। तो वहीं आरोपी को छुड़वाने के लिए शूटरों के आने की खबर से हड़कंप मच गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा भारी फोर्स के कोर्ट में ही तलाशी शुरू की गई। तो पिस्टल और अवैध असलहा बरामद दकर लिये गये। वहीं एसएसपी मंजूनाथ का कहना है आरोपी को छुड़ाने की फिराक में संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया है, जल्दी मामले का खुलासा भी किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में इस टनल का निर्माण पूरा