Rishikesh Karanprayag Railway Line : ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना में इस टनल का निर्माण पूरा

Uk Tak News

Rishikesh Karanprayag Railway Line : उत्तराखंड की महत्वकांक्षी परियोजना ऋषिकेश – कर्णप्रयाग रेल लाइन प्रोजेक्ट का काम लगातार जारी है। जहां आरवीएनएल ने रेल लाइन के दूसरे चरण का काम पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अब पहाड़ों में रेल के सपने को साकार करने का एक और कदम आगे बढ़ गया है।

Rishikesh Karanprayag Railway Line : Rishikesh Karanprayag Railway Lineटीम को बधाई :

इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया के जरिए टीम को बधाई दी है। वहीं शिवपुरी से व्यासी तक महज 26 दिनों में 1,012 मीटर NATM टनलिंग बना कर आरवीएनएल ने एक नया रिकोर्ड बनाया है।  बता दें  केंद्र सरकार ने इस परियोजना के निर्माण के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 के बजट में 4,200 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया है।

Rishikesh Karanprayag Railway Line : Rishikesh Karanprayag Railway Line

इससे निर्माण कार्यों में और तेजी आएगी। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन परियोजना के कुल 17 टनल को 10 पैकेज में बांटा गया है और इसका पैकेज-2 पूरा हो चुका है। बता दें सरकार ने कर्णप्रयाग-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का काम साल 2024-25 तक और ऋषिकेश-देवप्रयाग ब्लॉक सेक्शन का कार्य 2023-24 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

 

ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में गैर हिंदुओं को नहीं मिलेगी जगह?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *