Shiv Sena Symbol: शिंदे गुट को मिला शिवसेना का नाम और धनुष-बाण का सिंबल, आदेश जारी
Shiv Sena Symbol: शिंदे गुट को आज एक और सफलता हाथ लगी है, शिंदे गुट को शिवसेना का नाम और धनुष-बाण का सिंबल दोनों मिल गया है। चुनाव आयोग ने आदेश जारी कर दिया है,जिससे उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है।
Shiv Sena Symbol:
एकनाथ शिंदे गुट और उद्धव ठाकरे गुट के बीच शिवसेना पर अधिकार को लेकर चल रही खींचतान अब खत्म हो गई है, चुनाव आयोग ने आज आदेश जारी किए हैं कि शिवसेना पार्टी का नाम और पार्टी का सिंबल एकनाथ शिंदे गुट के पास ही रहेगा। जिसके बाद शिंदे गुट जश्न मना रहा है, लेकिन ये फैसला उद्धव ठाकरे गुट के लिए बड़ा झटका है। इस फैसले के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि ये फैसला बालासाहेब ठाकरे के विचारों की जीत है, बता दें उद्धव ठाकरे सरकार के पतन और एकनाथ शिंदे के विद्रोह के बाद से ही दोनों गुट शिवसेना के नाम और धनुष-बाण के चुनाव चिह्न पर अपना-अपना दावा कार रहे थे।
Shiv Sena Symbol: वहीं आयोग के फैसले के बाद ठाकरे गुट के नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आयोग का ये फैसला लोकतंत्र की हत्या। सांसद संजय राउत का कहना है कि हम सब मिलकर फिर से एक नई शिवसेना खड़ी करेंगे।
ये भी पढ़े: G20 के मंच में शामिल होंगे उत्तराखंड के ये खास प्रोडक्ट