Animal Electric Crematorium : प्रदेश में बनेगा पहला पशु विधुत शवदाह गृह, पशुओं का सम्मान जनक होगा अंतिम संस्कार
Animal Electric Crematorium : अब तक आपने इंसानों के लिए बनाए जाने वाले शवदाह ग्रह तो देखे होंगे लेकिन जनपद देहरादून में प्रदेश का पहला पशु विधुत शवदाह गृह बनने जा रहा है इसके पीछे की मंशा है कि पशुओं का सही तरह से अंतिम संस्कार हो सके
उत्तराखंड शासन ने इसका प्रस्ताव अगस्त 2022 में मांगा था जिसकी डीपीआर तैयार कर नगर निगम देहरादून ने दिसंबर 2022 में शासन को भेज दी थी लेकिन अभी शासन से अनुमति नहीं मिल पाई है शासन से अनुमति मिलते ही पशु विद्युत शवदाह गृह तैयार किया जाएगा जो कि लगभग 1 करोड़ 80 लाख रुपए में बनकर तैयार होगा यह प्रदेश का पहला पशु शवदाह गृह होगा जिसको शकरपुर सेलाकुई में बनाया जाएगा सेलाकुई में बनने वाले विद्युत शवदाह गृह में आवारा पशुओं के साथ-साथ पालतू पशुओं का भी दाह संस्कार किया जाएगा राजधानी देहरादून में करीब 50,000 आवारा पशु है जिसमें तकरीबन 35000 कुत्ते हैं इनकी मौत होने पर शहर में दफनाने या दाह संस्कार करने का कोई प्रबंध फिलहाल नही है इसलिए पशु प्रेमी कई बार अपने पशुओं को यहां वहां जमीन में दबा देते हैं या नदी नालों के किनारे डाल लेते हैं जिससे कि कई कई दिनों तक पशुओ का शव सड़ता रहता है
बड़ी संख्या में ऐसे लोग हैं जो अपने पशुओं से काफी लगाव रखते हैं पशुओ को सदस्यों की तरह मानते हैं और यही वजह है वो अपने पशुओं का सम्मान से दाह संस्कार करना चाहते हैं पशु शवदाह गृह बनने से ऐसे लोगों को राहत मिलेगी