Scosche Car Air Purifier : सबसे सस्ता एयर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च
Scosche Car Air Purifier : भारत में अब एयर प्यूरीफायर लॉन्च हो चुका है। जिसकी डिमांड ज्यादतर शहरी इलाकों में होने की संभावना है। अमेरिकन ब्रांड Scosche ने एक पोर्टेबल HEPA एयर प्यूरीफायर इंडिया में लॉन्च किया जिसका नाम AFP2-SP FrescheAir है। जिसे आप घर आॅफिस या कार डाइविंग के दौरान भी यूज कर सकते हैं।
Scosche Car Air Purifier :
न्यूट्रलाइज करके फ्रेश एयर :
इस Air Purifier में रिचार्जबेल बैटरी है जिसे USB Type-C चार्ज कर सकते हैं, साथ ही इस Air Purifier के बारे में कंपनी का कहना है कि ये आसपास की बदबू को महसूस नहीं होने देगा और PM2.5 के 99.5 परसेंट डस्ट को कैप्चर करने के बाद उसे न्यूट्रलाइज करके फ्रेश एयर रिलीज करेगा। जिसके लिए इसमें मैन्युअल और ऑटौमैटिक दो मोड्स हैं। इसे ऑफिस घर या कार में इस्तेमाल किया जा सकता है और ये आसानी से पोर्ट भी हो सकता है, इतना ही नहीं ये कम पावर होने पर भी काम करता है।
Scosche Car Air Purifier : Scosche के इस Air Purifier की कीमत 999 रुपये है , जिसमें लगभग एक साल की वारंटी भी मिल रही है। लेकिन आप इसे Amazon या फ्लिपकार्ट पर डिस्काउन्ट के साथ खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी , ऐसे करें डाउनलोड