NDRF Force In Kedarnath : चारधाम यात्रा में पहली बार तैनात की गई एनडीआरएफ फोर्स

Uk Tak News

NDRF Force In Kedarnath : उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है , जिसमें लाखों श्रद्धालु रोजाना उत्तराखंड का रुख कर रहे हैं। ऐसे में शासन प्रशासन के दावे ध्वस्त हो गए। जिस कारण 28 श्रद्धालु हृदय संबंधी समस्या से अपना दम तोड़ चुके हैं। यही वजह है कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से मदद ली है और चारधाम यात्रा मार्ग पर एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है।

NDRF Force In Kedarnath :

NDRF Force In Kedarnath 

एनडीआरएफ जवानों तैनात : 

उत्तराखंड के मुख्य सचिव एसएस संधू का कहना है कि पहली बार उत्तराखंड चारधाम यात्रा में एनडीआरएफ के जवानों को तैनात किया गया है। अगर जरूरत पड़ी तो एनडीआरएफ के साथ-साथ सेना के लोगों की मदद ली जाएगी साथ ही उन्होंने बताया कि रोजाना 50,000 से ज्यादा यात्री चारधाम के लिए उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। चारधाम यात्रा में ज्यादा भीड़ होने के कारण पैदल मार्ग पर भी जाम लगा हुआ है। घोड़े खच्चरों की वजह से पैदल चलने वाले यात्रियों को जगह भी नहीं मिल पा रही है।

NDRF Force In Kedarnath

NDRF Force In Kedarnath : दरअसल दो साल बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में भारी संख्या में यात्री पहुंच रहे हैं। वहीं सबसे ज्यादा केदारनाथ में आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है। ज्यादा भीड़ को देखते हुए राज्य सरकार ने एक दिन में यहां तीथयात्रियों को दर्शन के लिए 13 हजार संख्या निर्धारित की है।

 

ये भी पढ़ें : सबसे सस्ता एयर प्यूरीफायर भारत में हुआ लॉन्च

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *