Sachin Pilot In Uttarakhand : कांग्रेस ने उत्तराखंड की महंगाई पर श्वेत पत्र किया जारी
Sachin Pilot In Uttarakhand : उत्तराखंड में कांग्रेस ने आज महंगाई पर श्वेत पत्र जारी किया। दरअसल राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट उत्तराखंड दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने राजधानी देहरादून में चुनावी प्रचार के लिए डोर टू डोर कैंपेन किया। अपने दौरे पर सचिन पायलट ने प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड की महंगाई पर श्वेत पत्र जारी करते हुए भाजपा सरकार निशाना साधा और कहा कि अगर उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बनती है तो जनता को महंगाई से राहत दी जाएगी। इसके अलावा गैस सिलेंडर भी सस्ता कर दिया जाएगा।
Sachin Pilot In Uttarakhand : 
सचिन पायलट की प्रेस वार्ता :
Sachin Pilot In Uttarakhand : इस अवसर पर सचिन पायलट ने ‘महा महंगाई भाजपा लाई’ नाम का एक बुकलेट भी लॉन्च किया साथ ही कहा कि उत्तराखंड की जनता परिवर्तन चाहती है और इस बार कांग्रेस की सरकार जरूर बनेगी। सचिन पायलट ने महंगाई को लेकर आंकड़े पेश करते हुए कांग्रेस की घोषणाओं को दोहराया। इसके अलावा रेल किराया, महंगाई, कृषि कानून और पेट्रोल डीजल पर टैक्स इन सभी मुद्दों पर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। आपको बता दें इस दौरान भाजपा के किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष ऋषि पाल बालियान कांग्रेस में शामिल हुए।
ये भी पढ़ें : बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता हैं ?