CM Dhami In Action Mode: सीएम धामी की अधिकारियों को दो टूक, लंबित फाइलों पर होगी कार्यवाही
CM Dhami In Action Mode : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को अनावश्यक लंबित फाइलों को लेकर चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकारी कार्यों में एक विभाग से दूसरे विभाग पर डालने की आदत छोड़ दें।
CM Dhami In Action Mode :
सीएम धामी ने सरकारी विभागों में लंबित फाइलों पर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अब इन फाइलों पर अधिकारियों और कर्मचारियों के जिम्मेदारी तय कराई जाएगी और अगर अनावश्यक रूप से फाइलें लंबित होती हैं, तो उचित कार्यवाही भी की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जितनी भी फाइलें शासन स्तर पर लंबित हैं। उनका तत्काल रुप प्रशिक्षण किया जाये और काम को एक दूसरे पर थोपने की बजाए सभी विभागों को एक साथ मिलकर काम करने की जरूरत है।
CM Dhami In Action Mode : सीएम धामी ने कहा कि हम सभी को अपने कार्य के प्रति निष्ठावान होना चाहिए और सरकार की योजनाएं सभी जनता को मिल सके, इसके लिए सरकारी विभागों में अनावश्यक रूप से फाइलें लंबित नहीं होनी चाहिए।
ये भी पढ़े : राहुल गांधी की ईमेज़ ख़राब करने के लिए भाजपा ने खर्च किए 10 हज़ार करोड़ – करण महारा