Road Accident In Chamoli : चमोली में दर्दनाक हादसे से 12 लोगों की मौत, मुआवजे का एलान
Road Accident In Chamoli : चमोली जिले के जोशीमठ ब्लॉक में यात्रियों से भरे टाटा सूमो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंच चुकी है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। वहीं सीएम धामी ने इस हादसे पर दुख जताते हुए मुआवजे का ऐलान किया है।
Road Accident In Chamoli :
Road Accident In Chamoli : जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम पला जखोला मार्ग में यात्रियों से भरी टाटा सुमो अनियंत्रित होने के कारण लगभग 500 से 700 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बताया जा रहा है कि गाड़ी में 16 लोग सवार थे। जिनमें से 12 की मौत हो चुकी है। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर एसडीआरएफ की टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। अभी तक 10 पुरुष और 2 महिलाओं के शव बरामद कर लिए गए हैं।
Road Accident In Chamoli : वहीं सीएम धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है और इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं साथ ही घायलों के निशुल्क इलाज के निर्देश भी जारी किए गए हैं।
ये भी पढ़ें : नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई टोपी