Uttarakhand Traditional Cap: नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को पहनाई टोपी
Uttarakhand Traditional Cap : इन दिनों देश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भारत जोड़ों यात्रा पर हैं। यात्रा में महाराष्ट्र पहुँचे नेता प्रतिपक्ष नेता यशपाल आर्य ने राहुल गांधी को उत्तराखंडी टोपी पहनाई।
Uttarakhand Traditional Cap :
Uttarakhand Traditional Cap : कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा आज कल महाराष्ट्र में चल रही है। इस दौरान यशपाल आर्य ने अकोला जिले में पहुँचकर राहुल गांधी को उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनाई जिसके बाद यात्रा आगे बढ़ी, यशपाल आर्य ने लिखा है कि – महाराष्ट्र पाटुर से बालापुर में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुआ। भगवान केदारनाथ मंदिर का प्रारूप और पहाड़ी टोपी श्री राहुल गांधी जी को भेंट की।
Uttarakhand Traditional Cap : बता दें कि पीएम मोदी ने 26 जनवरी के दिन उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी पहनी थी, जिसके बाद ये टोपी छा गईं और अब नेता से लेकर आम जनता तक हर कोई इस टोपी में नज़र आ रहा है।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने अपने शरीर पर क्यों लगाया मिट्टी का लेप?