Rape Threats To Delhi Women : दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष को रेप की धमकी, ये है मामला
Rape Threats To Delhi Women : दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल को रेप की धमकी मिली है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है हालाकिं इसकी शिकायत पुलिस से की गई है।
Rape Threats To Delhi Women :
सोशल मीडिया पर धमकियां :
स्वाति मालीवाल का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए उन्हें दुष्कर्म की धमकी दी गई है उनका कहना है कि उन्होंने फिल्म प्रड्यूसर साजिद खान को रियलिटी शो बिग बॉस से बाहर करने के लिए उन्होंने सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को लेटर लिखा था और उसके बाद से ही उन्हें सोशल मीडिया पर अलग-अलग अकाउंट के जरिए दुष्कर्म धमकियां मिल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा कि “जब से #SajidKhan को Big Boss से बाहर करने के लिए I&B मंत्री को चिट्ठी लिखी है,
तबसे मुझे इंस्टाग्राम पर रेप की धमकी दी जा रही है। ज़ाहिर है ये हमारा काम रोकना चाहते हैं। दिल्ली पुलिस को शिकायत दे रही हूं। FIR दर्ज करें और जाँच करें। जो लोग भी इनके पीछे है उनको अरेस्ट करें!”
Rape Threats To Delhi Women : स्वाति मालीवाल ने इस बात की शिकायत दिल्ली पुलिस को की है साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि एफआईआर दर्ज करके इस मामले पर कार्यवाही करें। स्वाति मालीवाल के अनुसार फिल्म प्रड्यूसर साजिद खान पर 10 से ज्यादा महिलाओं ने #Me T00 और कई अभिनेत्रियों ने यौन शोषण का आरोप लगाया है और ऐसे में साजिद खान के फेमस रियलिटी शो में आने पर आपत्ति जताई और जांच की मांग की थी।
ये भी पढ़ें : हिमाचल विधानसभा चुनाव में विधायक सुमित हृदयेश को मिली यह जिम्मेदारी