Rajbhawan Basant Utaav : राजभवन इन दिनों रंग-बिरंगे फूलों से हुआ गुलजार, लुफ्त उठाने पहुँच रहे लोग
Rajbhawan Basant Utaav : उत्तराखण्ड राजभवन इन दिनों रंग-बिरंगे फूलों से गुलजार है, बोन्साई से लेकर ट्यूलिप, कैक्टस की यहां इतनी वैरायटी मिलेगी की आप भी फोटोग्राफ्स क्लिक करवाने का मौका नहीं छोड़ने वाले शुक्रवार से 3 दिन तक चलने वाले बसंतोत्सव की राजभवन में शुरुआत हो गई है
Rajbhawan Basant Utaav :
इस बार के आयोजन में 700 प्रतिभागियों के साथ ही 846 स्टूडेन्ट्स ने अलग अलग कम्पटिशन में पॉरटिसिपेट किया है , नॉन ट्रेडिशनल कॅटेगरी में पहाड़ के किसान भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है, 5 नये कैटेगिरी में वेजिटेबल अंडर रूफटॉप,गार्डनिंग,शहद , बोनसाई, जैसे कैटेगिरी है , इसके अलावा इसबार 535 स्वयं सहायता समूह और इंटरप्रिन्योर ने स्टॉल लगाये है
Rajbhawan Basant Utaav : लोग यहां रंग- बिरंगे फूलों को देखकर बेहद खुश नजर आये और अपनो के साथ इन खूबसूरत पलों को कैप्चर करते रहे वहीं स्टॉल लगाने वालों में कुछ ऐसे लोग भी मिले जो सालों पहले बंसोतत्सव घूमने आये थे और यहां आकर इतने प्रभावित हुए की गॉर्डनिंग के अपने पैशन को प्रॉफेशन ही बना लिया तो आप भी अगर इन खूबसूरत फूलों को देखना चाहते है तो चले आये बंसोतत्सव जहां लोगों के एक से एक काम आपको भी प्ररेणा जरूर देंगे
ये भी पढ़े : चारधाम यात्रा के दौरान सिर्फ कमर्शियल गाड़ियों के ही बनेंगे ट्रिप कॉर्ड , बैठक में लगी मुहर