Portable Dustbin For Vehicle : उत्तराखंड आने वालों के लिए जरूरी नियम, देना पड़ सकता है जुर्माना

Uk Tak News

Portable Dustbin For Vehicle : अगर आप भी उत्तराखंड आ रहे हैं। तो यह खबर आपके लिए है। नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए नया नियम लागू किया है।

Portable Dustbin For Vehicle :

Portable Dustbin For Vehicle

उत्तराखंड प्राकृतिक सौंदर्य और शांत आबू हवा के लिए जाना जाता है लेकिन यहां कूड़े की समस्या भी बढ़ती जा रही है। जिसके मद्देनज़र नैनीताल हाईकोर्ट ने उत्तराखंड आने वाले सभी पर्यटकों के लिए निर्देश जारी किए हैं। जिसके तहत अब उत्तराखंड आने वाले हर पर्यटक को अपनी गाड़ी में पोर्टेबल कूड़ादान लेकर आना होगा। ऐसा ना करने पर जहां उत्तराखंड में एंट्री नहीं दी जाएगी और भारी भरकम जुर्माना भी वसूला जा सकता है। इसके अलावा कूड़े को भी अपने साथ वापस ले जाना होगा।

Portable Dustbin For Vehicle

Portable Dustbin For Vehicle : वही हाईकोर्ट के इस फैसले का सभी लोगों ने स्वागत किया है, क्योंकि प्रदेश में कूड़ा और प्लास्टिक का निस्तारण बड़ी समस्या बनता जा रहा है।

ये भी पढ़ें : नए साल पर केंद्र सरकार का तोहफा, मिलेगा फ्री राशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *