PM Security Lapse : पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा में हुई बड़ी चूक
PM Security Lapse : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज पंजाब दौरा था, इस दौरान प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई, जिससे प्रधानमंत्री मोदी का काफिला 20 मिनट तक फ्लाईओवर पर ही फस गया, जिसके बाद उनका पंजाब दौरा रद्द हो गया है, पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक का संज्ञान पंजाब सरकार ले रही है |
PM Security Lapse : साथ ही केंद्र सरकार ने इसे सुरक्षा में भारी चूक बताया आपको बता दें की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफिले के साथ राष्ट्रीय शहीद स्मारक जा रहे थे, की फ्लाईओवर पर उनके काफिले के आगे प्रदर्शनकारियों ने जमकर बवाल काटा जिससे प्रधानमंत्री के काफिले को 20 मिनट फ्लाईओवर पर ही फंसे रहना पड़ा, दरअसल प्रधानमंत्री मोदी को पंजाब के भटिंडा पहुंचना था, जहां उन्हें हेलीकॉप्टर से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जाना था, मगर मौसम खराब के चलते पीएम मोदी को सड़क मार्ग से ही शहीद स्मारक जाना पड़ा |
PM Security Lapse :
PM Security Lapse : , इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने फ्लाईओवर पर जमकर बवाल किया, इसी के साथ पंजाब सरकार चरण सिंह चन्नी पर भी बीजेपी ने जमकर आरोप लगाए और साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मुख्यमंत्री का शुक्रिया जो मैं आज जिंदा वापस जा रहा हूं |साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसे लोकतंत्र में काले अध्याय के रूप में याद किया जाएगा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस हमेशा देश में लोकतंत्र को खत्म करने की कोशिश की है, और बेशर्मी की हद पार की है |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में बर्फबारी, बिछ गई बर्फ की सफेद चादर