Overflowing Drain In Dehradun : पानी के तेज बहाव में दो बहनें बही, एक का शव बरामद
Overflowing Drain In Dehradun : उत्तराखंड में भारी बारिश ने अपना कहर बरपा रखा है। आज राजधानी देहरादून के रायपुर आमवाला में सगी बहनें नाले के पानी में तेज बहाव के कारण खेलने के दौरान बह गई।
Overflowing Drain In Dehradun :
दूसरे की तलाश जारी :
जिसकी सूचना SDRF को दी गई और टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर एक बच्ची का शव बरामद कर लिया है साथ ही दूसरे की तलाश जारी है। दरअसल राजधानी देहरादून में भारी बारिश के कारण नदी नदी उफान पर हैं और आज आमवाला में बरसाती नाले का बहाव तेज के कारण उसमें दो बहनें बह गई। वहीं SDRF के सर्च ऑपरेशन के दौरान एक बच्ची का शव बरामद कर लिया गया है। दोनों की बच्चियां 8 और 7 साल की बताई जा रही हैं।
Overflowing Drain In Dehradun : वहीं रायपुर थाना प्रभारी मनमोहन सिंह नेगी का कहना है कि दोनों ही बच्चियां बरसाती नाले के पास खेल रही थी और पानी के तेज बहाव में लापता हो गई। अब SDRF की टीम के साथ ही स्थानीय पुलिस और ग्रामीण दूसरी बच्ची की तलाश में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़ें : 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज