Free Booster Dose : 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर डोज
Free Booster Dose : केन्द्र सरकार ने कोविड संक्रमण को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। अब 18 साल से अधिक आयु के लोगों को मुफ्त में कोविड-19 की बूस्टर डोज लगाई जाएगी।
Free Booster Dose :फ्री में बूस्टर डोज :
जिसके लिए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का कहना है कि पूरे देश में सभी सरकारी केंद्रों में यह सुविधा उपलब्ध की जाएगी। दरअसल कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एतिहात के तौर पर बूस्टर डोज को मुफ्त में लगाने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है और यह सुविधा सरकारी टीकाकरण केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध होगी। इसकी जानकारी देते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी 15 जुलाई से 75 दिनों तक यह अभियान चलाया जाएगा।
Free Booster Dose : मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि “15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक देश में 18 वर्ष से ज्यादा के आयु वाले सभी नागरिकों को सरकारी टीकाकरण केंद्रों में मुफ्त कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज लगाई जाएगी”
ये भी पढ़ें : पिटबुल ने अपने ही मालिक पर किया हमला , ले ली जान