New Uttarakhand Government : नए साल में बनेगी नई सरकार लोगों की उम्मीदें रहेंगी बरकरार

Uk Tak News

New Uttarakhand Government : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीति में उठापटक जारी है, और दलबदल की राजनीति शुरू हो गई है, ऐसे में दिग्गजों ने पार्टियां बदलनी शुरू कर दी है, लेकिन पार्टी बदलने से नेताओं को कितना फायदा होगा इसका पता तो चुनाव परिणाम आने के बाद ही पता चलेगा |

New Uttarakhand Government

New Uttarakhand Government :

New Uttarakhand Government : लेकिन नई सरकार से भी जनता की अपेक्षा यही रहेंगी, कि वह नए रोजगार दे, स्वास्थ्य सेवाएं दे, और शिक्षा स्तर पर सुधार करें, महंगाई को कम करने पर खासा जोर सरकार का रहे ,पलायन को रोकने रणनीति बनाये , सरकार भू कानून की मांग को लेकर उत्तराखंड वासियों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाएगी लोगो की नज़र इसी पर टिकी है , सरकार स्वरोजगार के क्षेत्र में कितने काम करेगी, जनता पर पड़ रही महंगाई की मार को कम कैसे करेगी सरकार तमाम 13  जिलों में  बिजली और पानी की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करेंगी सरकार |

 

ये भी पढ़ें : हल्द्वानी की गलियों से गुजरे प्रधानमंत्री मोदी, कहीं ये बात 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *