Worker On Tank Climbed : आखिर क्यों टंकी पर चढ़ गए कर्मचारी और किया बबाल
Worker On Tank Climbed : राजधानी देहरादून की पुुलिस और प्रशासन में उस वक्त हडकंप मच गया। जब पीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारी अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए टंकी पर चढ़ गये। दरअसल प्रदेश के पीडब्ल्यू में संविदा कर्मचारियों का सब्र का बांध टूट चुका है और आज नाराज कर्मचारियों ने राजधानी देहरादून में टंकी पर चढ़कर अपना विरोध जताया।
प्रशासन में हड़कंप :
Worker On Tank Climbed : जहां मौके पर पुलिस और अधिकारीयों ने उन्हें समझाने की लाख कोशिश की लेकिन कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी की अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की जाती हैं तो टंकी से नीचे नहीं उतरेंगे।गौरतलब है कि संविदा कर्मचारी पिछले 47 दिनों से अपने नियमितीकरण की मांग को लेकर धरना प्रर्दशन कर रहे हैं।
Worker On Tank Climbed :
सराकर पर आरोप :
Worker On Tank Climbed : वहीं कर्मचारियों ने सरकार पर आरोप लगाया है कि सरकार उनकी मांगों को नजर अंदाज कर रही है। आपको बता दें कि पीडब्ल्यू के 304 कनिष्ठ अभियंता सविंदा कर्मचारी लगभग पिछले 13 सालों से नियमितीकरण कर मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें : नए साल में बनेगी नई सरकार लोगों की उम्मीदें रहेंगी बरकरार