New IT Rules Notification : सोशल मीडिया पर अब नहीं चलेगी मनमानी, आईटी नियमों में बड़े बदलाव
New IT Rules Notification : सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अब मनमानी नहीं चलेगी। इस पर नकेल कसने के लिए केंद्र सरकार द्वारा आईटी के नियमों में बदलाव किए गए हैं। जिसके तहत अब सोशल मीडिया कंपनियों की मनमानी पर ब्रेक लगेगा।
New IT Rules Notification : नए आईटी नियम :
केंद्र सरकार ने आईटी के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं। जिसके तहत फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और ट्विटर जैसे अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारत के इन नए आईटी नियमों का पालन करना अनिवार्य हो गया है। जिसके तहत आगामी 90 दिनों के अंदर शिकायत का पैनल तैयार कर लिया जाएगा और संवेदनशील कंटेंट पर 24 घंटों के अंदर एक्शन लिया जाएगा। इसके साथ नियमों के तहत सोशल मीडिया कंपनियों को अपनी मोबाइल, एप्लीकेशन, वेबसाइट और प्राइवेसी नीति की सभी जानकारी उपलब्ध करानी होगी साथ ही आपत्तिजनक कंटेंट पर कंपनी को 72 घंटे के अंदर कार्यवाही करनी होगी।
New IT Rules Notification : इसके तहत किसी भी यूजर को अपमानजनक, आपत्तिजनक , बाल यौन शोषण, जाति या धर्म के आधार पर उत्पीड़न, किसी दूसरे की प्राइवेसी में जाने और भारत के किसी भी कानून का उल्लंघन करने वाले कंटेंट, गलत प्रचार पर कार्यवाही की जाएगी।
ये भी पढ़ें : लखपति दीदी योजना से प्रदेश की महिला बनेंगी लखपति