Alert During Journey : सफ़र के दौरान इन बातों का रखे विशेष ध्यान , नही तो गवानी पड़ सकती है ज़रूरी चीजें

Uk Tak News

Alert During Journey : देहरादून रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा को लेकर रेल यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया इस दौरान डीआईजी पी रेणुका ने कहा कि सफर के दौरान महिला व पुरुष यात्रियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से कई बातों पर ध्यान रखना चाहिए उन्होंने कहा कि अनजान व्यक्ति से संपर्क न रखें।

Alert During Journey :

Alert During Journey

कभी कभी कुछ गिरोह स्टेशन में बच्चा चुराने की फिराक में रहते हैं। ऐसे लोग बेवजह यात्रियों से संपर्क बढ़ाएंगे और फिर लोगों को रिझा कर खाने पीने की वस्तु देंगे। इसके बाद बच्चे को गायब करने की फिराक में रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा की नशा खुरानी गिरोह के सदस्य लोगों से जान पहचान बढ़ाने का प्रयास करते हैं। कभी-कभी ऐसे लोग तो यात्री टिकट भी खरीद लेते हैं और सह यात्रियों को भी अपने विश्वास में ले लेते हैं। इसके बाद यात्रियों का सामान उड़ा लेते हैं।

Alert During Journey

Alert During Journey :  ट्रेन में घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य आजकल ट्रेनों में गलत पते पर टिकट भी आरक्षित करवा लेते हैं। इसके बाद सह यात्री से जान पहचान बढ़ाते हुए उनका पूरा ब्यौरा ले लेते है। जान पहचान बढ़ते ही किसी प्रकार का नशीला पदार्थ चाय, पेयजल, कोल्ड ड्रिक आदि में मिलाकर सामान लूटने की फिराक में रहते हैं। ऐसे में यात्रियों को सतर्क रहना है और अगर किसी तरह की दिक़्क़त हो तो 112 पर कॉल कर इन्फ़ोर्म करें

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने की शिकायत कर्ताओं से की बात, जानी उनकी समस्य

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *