Butter Festival In Uttarakhand : उत्तराखंड का ऐतिहासिक पर्व, खेली गई मक्खन की होली
Butter Festival In Uttarakhand : रंगों और फूलों की होली में सभी सराबोर होते ।हैं लेकिन उत्तराखंड के दयारा बुग्याल में दूध और मक्खन की अनूठी होली खेली जाती है। इस ऐतिहासिक पर्व को बटर फेस्टिवल भी कहा जाता है।
Butter Festival In Uttarakhand : 
मक्खन की होली :
उत्तरकाशी जिले के दयारा बुग्याल में बटर फेस्टिवल यानी मक्खन की होली खेली गई। इस दौरान महिलाओं और पुरुषों ने मक्खन दूध और मट्ठे से होली खेली साथ ही होल्यारों ने होली खेलते हुए बुग्याल का चक्कर भी लगाया। वहीं लोग ढोल दमाऊ की थाप और लोक गीतों पर जमकर झूमे।
इस लोकपर्व पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि “समुद्र तल से लगभग 12000 फीट की ऊंचाई और 40 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैले उत्तरकाशी जनपद के दयारा बुग्याल में आयोजित अण्डुड़ी उत्सव ;बटर फेस्टिवल की सभी प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं!”
Butter Festival In Uttarakhand : दयारा बुग्याल में लोग सदियों से यह अनूठी होली खेलते आ रहे हैं साथ ही इस दिन ग्रामीण प्रकृति देवता की पूजा भी करते हैं। वहीं इस अनूठी होली को देखने के लिए देश.विदेश के पर्यटक यहां पहुंचते हैं।
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड में अग्निपथ योजना का किया शुभारंभ