New CDS Of India: उत्तराखंड के अनिल चौहान बने देश के दूसरे सीडीएस
New CDS Of India: एक बार फिर उत्तराखंड से देश को दूसरा सीडीएस मिला है। बता दें कि स्वर्गीय जनरल बिपिन रावत के बाद अब उत्तराखंड से लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सीडीएस बनाया गया है। जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी, रक्षा मंत्री और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
New CDS Of India : 
केंद्र सरकार द्वारा एक बार फिर से उत्तराखंड के सपूत को बड़ी जिम्मेदारी दी है। उत्तराखंड से लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को सीडीएस बनाया गया है। वह मूल रूप से पौड़ी जिले के रहने वाले हैं और उन्होंने दिल्ली में नेशनल सिक्योरिटी काउंसलिंग में भी सैन्य सलाहकार की जिम्मेदारी संभाली है। ऐसे में उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह ने भी नवनियुक्त सीडीएस को बधाई दी। बता दें कि सीडीएस अनिल चौहान राज्यपाल गुरमीत सिंह के साथ कई आतंकी विरोधी अभियानों में काम कर चुके हैं।
New CDS Of India: सीडीएस अनिल चौहान 1981 में देहरादून के IMA से अपनी ट्रेनिंग पूरी कर पास आउट हुए थे। जिसके बाद वह गोरखा राइफल में कमीशंड नियुक्त हुए थे। इसके साथ ही उन्होंने सेना में कई अहम जिम्मेदारियां निभाई है। इतना ही नहीं वह कई सैन्य अभियान में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं साथ ही कई मिलिट्री ऑपरेशन में भी अपना योगदान दे चुके हैं इसके अलावा उन्हें कई सेवा मेडल ओर से भी सम्मानित किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें : अंकिता भंडारी के परिजनों को आर्थिक मदद के लिए सीएम धामी की घोषणा