Token System In Hospitals : अस्पतालों की रजिस्ट्रेशन और टोकन व्यवस्था पर सीएम धामी के निर्देश जारी
Token System In Hospitals: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दिल्ली दौरे से लौटने के बाद एक बार फिर एक्टिव नजर आए और उन्होंने प्रदेश के अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन और टोकन की नई प्रभारी व्यवस्था को लेकर निर्देश जारी किए।
Token System In Hospitals : 
स्वास्थ्य विभाग की बैठक :
सीएम धामी ने आज सचिवालय में चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग की बैठक ली और इस दौरान उन्होंने अस्पतालों में रजिस्ट्रेशन और टोकन की प्रभावी ऑनलाइन वव्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए साथ ही स्वास्थ्य सभी व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने के निर्देश भी जारी किए साथ ही सीएम धामी ने कहा कि अस्पतालों में टेलीमेडिसिन की सुविधा के हेल्पलाइन नंबर 104 का प्रचार प्रसार किया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के लिए चलाई जा रही योजना जैसे आयुष्मान कार्ड, गोल्डन कार्ड और अन्य कार्डों की मॉनिटरिंग करने के लिए एक प्लेटफार्म तैयार करने को कहा।
Token System In Hospitals: इसके अलावा सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाए साथ ही पहाड़ी क्षेत्रों और दुर्गम क्षेत्रों में डॉक्टरों को जाने के लिए प्रेरित किया जाए।
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड के अनिल चौहान बने देश के दूसरे सीडीएस