CM Charanjit Channi : हरिद्वार में अचानक पहुंच गए पंजाब के सीएम चन्नी
CM Charanjit Channi : पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी अचानक हरिद्वार पहुंच गए, सूत्रों के अनुसार सीएम चन्नी अपने किसी रिश्तेदार की अस्थियां विसर्जन करने के लिए हरिद्वार आए थे, पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी का काफिला सीधे हरिद्वार हर की पौड़ी पहुंच गया, करीब 1 घंटे पूरा काफिला गंगा किनारे रहा, इसके बाद चन्नी और उनका काफिला पंजाब के लिए वापस लौट गया |
CM Charanjit Channi :
CM Charanjit Channi :चन्नी के आने की भनक किसी को नहीं लगी, इतना गोपनीय उनका दौरा रहा कि स्थानीय कांग्रेस के नेताओं को भी इसकी जानकारी नहीं मिली, साथ ही कोतवाली इंचार्ज ने बताया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कोई प्रोटोकोल नहीं आया और ना ही कोई पहले जानकारी मिली, जब मुख्यमंत्री चन्नी हर की पौड़ी पहुंचे तो पुलिस चौकी ने उन को सुरक्षा प्रदान की |
ये भी पढ़ें : उत्तराखंड में लग सकता है साप्ताहिक कर्फ्यू रविवार को बंद हो सकते हैं बाजार