Mumbai International Airport : साड़ी और जूतों में यूएस डॉलर छिपाकर दुबई जा रहे थे यात्री, हुए गिरफ्तार
Mumbai International Airport : मुंबई एयरपोर्ट पर आज तीन संदिग्ध यात्रियों को गिरफ्तार किया गया। ये यात्री साड़ी और जूतों में 4,97,000 यूएस डॉलर छुपाकर दुबई जाने की फिराक में थे। जिसकी कीमत भारतीय रूपये में 4.1 करोड़ रुपये है।
Mumbai International Airport :
अमेरिकी डॉलर जब्त :
छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने 4,97,000 अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं। दुबई जा रहे एक परिवार के तीन यात्री साड़ी और जूतों में यूएस डॉलर छुपाकर ले जा रहे थे। वहीं एक अधिकारी को खुफिया सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने इन तीन यात्रियों को रोकाकर चेकिंग की। जिसके बाद उनके एक बैग के साड़ी और जूतों में से 4,97,000 नकद यूएस डॉलर मिले। जिसके बाद हर कोई दंग रह गया। तीनों यात्रियों को गिरफ्तार करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
Mumbai International Airport : अधिकारियों का कहना है कि एक गुप्त सूचना के आधार पर इन यात्रियों रोक गया था। वहीं कुछ ही दिन पहले यहां एक भारतीय यात्री से भी 8.4 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया गया था।
ये भी पढ़ें : राज्य में लगातार बढ़ रहे चिकनगुनिया के मामले, रहें सावधान