Madrasa In Uttarakhand : उत्तराखंड के मदरसों पर लटकी तलवार, मंत्री का बड़ा बयान
Madrasa In Uttarakhand : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर अब उत्तराखंड के मदरसों की मदरसों की जांच चल रही है। कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने प्रदेश में चल रहे बिना मान्यता वाले मदरसों को लेकर बड़ा बयान दिया है उन्होंने कहा है कि राज्य में बिना मान्यता वाले मदरसों को बंद कर दिया जाएगा।
Madrasa In Uttarakhand : बिना मान्यता वाले मदरसे :
राज्य में अभी 419 मदरसों में से 192 मदरसों को सरकार से सहायता दी जाती है। वहीं बिना मान्यता वाले मदरसों पर मंत्री चंदन राम दास का कहना है कि ऐसे मदरसों को सरकार जल्दी बंद करेगी। उन्होंने कहा है कि बिना मान्यता वाले मदरसों के बच्चों को कक्षा 8 में 9 की पढ़ाई के लिए सरकारी स्कूलों में एडमिशन नहीं मिलता है।
Madrasa In Uttarakhand : इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की संपत्तियों की भी घेराबंदी करके अवैध कब्जे हटाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें : लालकृष्ण आडवाणी के घर पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दी बधाई