Lal Krishna Advani : लालकृष्ण आडवाणी के घर पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, दी बधाई
Lal Krishna Advani : आज भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी का 95 वां जन्मदिन है। इस मौके पर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं और मंत्रियों ने उन्हें बधाई दी साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनके घर पहुंचकर जन्मदिन की बधाई दी।
Lal Krishna Advani : जन्मदिन पर बधाई
जन्मदिन पर बधाई :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचे और उनके जन्मदिवस पर आशीर्वाद लेकर बधाई दी। इसके साथ ही राष्ट्रपति द्रौपति मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें जन्मदिन पर बधाई दी। वहीं पीएम मोदी ने लिखा कि “भारत के विकास में लालकृष्ण आडवाणी का योगदान अविस्मरणीय है। उनकी दूरदृष्टि और बुद्धि के लिए पूरे भारत में उनका सम्मान किया जाता है। भाजपा को बनाने और मजबूत करने में उनकी भूमिका अद्वितीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना करता हूं।”
Lal Krishna Advani : बता दें कि पीएम मोदी हर साल लालकृष्ण आडवाणी के जन्मदिन पर उनके घर जाकर उन्हें बधाई देते हैं।
ये भी पढ़ें : छावला गैंगरेप मामले पर सीएम धामी का बड़ा बयान, कोट से आरोपी हुए हैं बरी