Liquor Store In Haridwar : आबकारी अधिकारी ने सरकार को लगाया चार करोड़ का चूना
Liquor Store In Haridwar : आबकारी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी ने ही उत्तराखंड सरकार को 4 करोड़ का चून लगाया है। दरअसल हरिद्वार में आबकारी विभाग के बाबू ने अपने ही रिश्तेदार को 11 करोड़ की दुकान 7 करोड़ में आवंटित कर दी, इसकी भनक सरकार तक को नहीं लग पाई। मामला तब खुला जब हाईकोर्ट ने सरकार से जवाब तलब किया।
Liquor Store In Haridwar : चार करोड़ का नुकसान :
Liquor Store In Haridwar : हरिद्वार के रोशनाबाद में शराब की दुकान आवंटित की गई थी जिसका बेस प्राइस लगभग 11 करोड़ रुपये था। प्रशासनिक अधिकारी ने इन दुकानों को नियमों के अनुसार वापस करने के लिए कहा और विज्ञप्ति जारी कर दी। वहीं अचानक दुकान को लेने के लिए आवेदन किया गया, जिसमें इस प्रशासनिक अधिकारी ने अपने करीबी को 11 करोड़ की बजाएं केवल 7 करोड में ही आवंटित कर दिया और चार करोड़ का नुकसान सरकार को हो गया।
Liquor Store In Haridwar : मामले के हाईकोर्ट में पहुंचने पर सरकार से पूछा गया कि इस मामले में अभी तक कार्यवाही क्यों नहीं हुई है और आखिर सरकार को इसकी भनक कैसे नहीं हुई।
ये भी पढ़ें : हजारों मील से पैदल आ रहे हैं बद्रीनाथ धाम में साधु-संत