Chardham Yatra 2022 : केदारनाथ में तीर्थ यात्रियों के लिए बनाई जाएगी स्पेशल कॉलोनी
Chardham Yatra 2022 : इस साल चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और केदारनाथ हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग के मद्देनजर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। जिसको देखते हुए पर्यटन विभाग तैयारियों में जुटा हुआ है तो अब केदारनाथ धाम में आने वाले यात्रियों के रहने के लिए एक अलग और स्पेशल टेंट कॉलोनी बनाई जाएगी।
Chardham Yatra 2022 :
सुविधाओं का इंतजाम :
Chardham Yatra 2022 : इस टेंट कॉलोनी में लगभग 1500 यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की जाएगी साथ ही उसको बनाने के लिए दो करोड़ के स्वीकृति दी जा चुकी है। पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि जीएमवीएन के द्वारा टेंट कॉलोनी बनाई जाएगी जिसमें सभी मूलभूत सुविधाओं का इंतजाम किया जाएगा। जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।
ये भी पढ़ें: आबकारी अधिकारी ने सरकार को लगाया चार करोड़ का चूना