Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा का लेकर पुलिस प्रशासन की ऐसी है तैयारी
Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ मेले की शुरुआत 13 जुलाई से होने के साथ ही बड़ी संख्या में कावड़िया उत्तराखंड पहुंचेंगे। इस बार लगभग 4 करोड़ से ज्यादा कावड़ियों की आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसको देखते हुए उत्तराखंड पुलिस और प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
Kanwar Yatra 2022 :
पुलिस टीमें तैनात :
कावड़ यात्रा के दौरान इस बार उत्तराखंड पुलिस के 10,000 से अधिक कर्मियों की ड्यूटी लगाई हुई है। इसके अतिरिक्त 300 सीसी टीवी कैमरा हरिद्वार बॉर्डर से कुंभ क्षेत्र तक लगाए गए हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कावड़ यात्रा में एटीएस और बम स्क्वायड के अतिरिक्त घुड़सवार बल टीमें भी लगाई गई है। उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि 13 से 26 जुलाई तक कावड़ियों की भारी भीड़ उत्तराखंड में रहने वाली है साथ ही उन्होंने अपील भी की है कि कावड़िए रजिस्ट्रेशन करा कर ही आए हालांकि रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं है।
Kanwar Yatra 2022 : कांवड़ यात्रा का लेकर डीजीपी का कहना है कि कावड़ यात्रा के दौरान हथियार लाना पूरी तरह से प्रतिबंध होगा और हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन कावड़ यात्रा के दौरान कराया जाएगा।
ये भी पढ़ें : उत्तराखण्ड में जल्द बनेगी फिल्म सिटी, निर्देश जारी