Kanwar Mela In Haridwar : हरिद्वार में राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़, देखते रह गये लोग
Kanwar Mela In Haridwar : धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला शुरू हो चुका है। ऐसे में कई प्रकार की और अनोखे कांवड देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़ देखकर लोग भगवान राम के जयकार लगाने लगे।
Kanwar Mela In Haridwar :
राम मंदिर वाली कांवड़ :
हरिद्वार कांवड़ मेले में आस्था के अनूठे रंग देखने को मिल रहे हैं। मेले में अयोध्या के राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़ आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। गुड़गांव से कांवड़ियों का एक ग्रुप इस राम मंदिर के मॉडल से बनी कांवड़ को लेकर यहां हरकी पैडी से रवाना हुआ है। कांवड़ियों के अनुसार पिछले कई महीनों की मेहनत के बाद ये कांवड़ तैयार हुई है और इसे बनाने में कई कारीगर लगे हैं।
Kanwar Mela In Haridwar : बता दें कि ये कांवड़ थर्माकोल शीट से बनाई गई है और रथनुमा राम मंदिर के इस भव्य मॉडल को देखकर हर कोई शिव की नगरी में भगवान राम के जयकार कर रहा है। कांवड़ियों ने बताया की इस रथ को खींचकर वे पैदल ही यहां से गुड़गांव जाएंगे।
ये भी पढ़ें : उत्साह के साथ मनाया जा रहा लोकपर्व हरेला, सीएम धामी ने किया पौधारोपण