Presidential Election 2022 : उत्तराखंड में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी, इनका भी मिला सर्मथन
Presidential Election 2022 : उत्तराखंड में सुबह 10 बजे से ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान जारी है। जिसमें राज्य के सभी 70 विधायक अपना अपना मतदान कर रहे हैं। उत्तराखंड विधानसभा भवन में मतदान की प्रक्रिया चल रही है जिसमें भाजपा कांग्रेस बसपा और निर्दलीय विधायक अपना मतदान राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के लिए कर रहे है।
Presidential Election 2022 :
राष्ट्रपति चुनाव में समर्थन :
इस दौरान चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सत्ता पक्ष के साथ साथ विपक्ष के विधायकों को भी अपनी अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए। एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर सीएम धामी ने कहा कि एनडीए उम्मीदवार एक तरफा चुनाव जीत रही है, क्योंकि उनकी जीत तभी सुनिश्चित हो गयी थी जब उनके नाम की घोषणा हुई थी और आज उत्तराखंड से वो बड़ी जीत अग्रसर हो रही।
उत्तराखंड में भाजपा को राष्ट्रपति चुनाव में बसपा का समर्थन प्राप्त हुआ है। जिसमें बसपा के विधान मंडल दल के नेता मोहम्मद शहजाद ने कहा कि उनके पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा बहन मायावती ने जो निर्देश दिया है उसे निर्देश के क्रम में आज राष्ट्रपति चुनाव के लिए बसपा ने एनडीए उम्मीदवार द्रोपति मुर्मू को अपना वोट दिया है।
Presidential Election 2022 : वहीं खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा कि एनडीए ने जो उम्मीदवार चुना है वह समाज के हित का है क्योंकि दलित महिला को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाकर एक बड़ी पहल भाजपा की तरफ से की गई है और निर्दलीय विधायक होने के नाते उनका समर्थन भाजपा की राष्टपति उम्मीदवार के लिए है।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में राम मंदिर के मॉडल वाली कांवड़, देखते रह गये लोग