Indian Students Trapped In Ukraine : यूक्रेन में फंसे हैं उत्तराखंड के इतने छात्र, सीएम धामी ने दिया आश्वासन
Indian Students Trapped In Ukraine : यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को सकुशल वापस लाने के लिए उत्तराखंड सरकार प्रयास कर रही है। राज्य सरकार ने इसके लिए नोडल अधिकारी बनाये हैं जो लगातार प्रयास कर रहे हैं। नोडल अधिकारी लगातार विदेश मंत्रालय और पीएमओ से संपर्क बनाए हुए हैं और वंहा फसें भारतीयों की जल्द वापसी के प्रयास किया जा रहे हैं।
Indian Students Trapped In Ukraine :
विदेश मंत्रालय से संपर्क :
Indian Students Trapped In Ukraine : प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहना है कि कि अभी तक उत्तराखंड केे 188 लोग के यूक्रेन में फंसे होने की सूचना है, साथ ही लोगों को पोलैंड या फिर अन्य देशों के रास्ते वापसी का प्रयास किया जा रहा है। सीएम धामी ने ये भी बताया कि हम केन्द्र सरकार और विदेश मंत्रालय से संपर्क बनाये हुए हैं और केन्द्र सरकार ने छात्रों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि उनके बच्चों को सुरक्षित वापस लाया जायेगा।
Indian Students Trapped In Ukraine :
हेल्पलाइन नम्बर :
Indian Students Trapped In Ukraine : राज्य सराकर ने लोगों के लिए 112 सहित टोल फ्री नंबर 1820 218 797, +91 1123012113, 91 1123014104, 91 1123017905 के साथ ही देहरादून कंट्रोल रूम 9411112962 हेल्पलाइन नम्बर जारी किये हैं।
यूक्रेन में फंसे लोग :
उधम सिंह नगर – 36
हरिद्वार – 35
देहरादून – 29
नैनीताल – 24
टिहरी – 11
पौड़ी – 19
उत्तरकाशी – 7
चंपावत – 4
रुद्रप्रयाग – 5
चमोली – 2
अल्मोड़ा – 1
पिथौरागढ़ – 1
अन्य – 3
कुल – 188
ये भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर बच्चे से वोट डलवाने का वीडियो वायरल